
धर्मेंद्र से लेकर शाहरुख खान तक कई मशहूर सितारें पहुंचे दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने…
बॉलीवुड फिल्म जगत के सुपरस्टार दिलीप कुमार का आज निधन हो गया हैं। 98 वर्ष की आयु में दिलीप कुमार ने प्रातः मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर लेकर आया जा चुका है। जहां स्टार्स दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए दिलीप कुमार के घर गए। जहां उन्होंने सायरा बानो से चर्चा की। दिलीप कुमार तथा शाहरुख खान का संबंध बेहद विशेष था। दिलीप कुमार शाहरुख को अपना बेटा मानते थे। दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर गए। शाहरुख की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह सायरा बानो को संभालते दिखाई दे रहे हैं।
दिलीप कुमार के बेस्ट फ्रेंड धर्मेंद्र भी उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे। धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा किया है। विद्या बालन भी अपने हस्बैंड सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ दिलीप कुमार के घर गईं। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी भी दिलीप कुमार के घर गईं। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर दिलीप कुमार के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। मशहूर कॉमेडियन जॉनी लिवर भी दिलीप कुमार के घर पहुंचे। इसके साथ ही फिल्मनिर्माता करण जौहर भी दिलीप कुमार के घर पहुंचे।