ट्रैक्टर चालक को धमका कर मोबाइल रूपए की लूट

आप की आवाज
*‍ट्रेक्टर चालक को धौंस दिखाकर गुण्डा बदमाश चालक से मोबाइल, रूपये और एक ट्राली रेत की किया लूटपाट*…
*आरोपी ट्रेक्टर चालक को धमकी देकर एक ट्राली रेत कराया अपने घर पर डम्प*…
*पहले खुद को चौकी खरसिया का पुलिस स्टाफ बताकर ट्रेक्टर चालक को किया गुमराह*….
*गिरफ्तारी से बचने बाइक पर भाग रहे आरोपी को भेलवाडीह रेल्वे ट्रैक पर दौड़ाकर पकड़ी पुलिस टीम*.
*रायगढ़* …16 फरवरी 2022 के ग्राम  कुरूभाठा में रहने वाला ओम देव पटेल चौकी खरसिया आकर चौकी प्रभारी को बताया कि आज सुबह करीब 08.00 बजे पुसल्दा रेत खदान से खनिज अभिवहन पास ( रायल्टी ) लेकर मौहापाली अपने ससुरा एक ट्रेक्टर रेत लेकर जा रहा था जिसे खरसिया के कालेज के सामने एक व्यक्ति रोककर स्वयं को चौकी का पुलिस स्टाफ कहकर रेत से भरी टैक्टर *सीजी 13 एपी 2242* को रोका ।  तब  उसे बोला कि “तुम्हारा तो स्टेशन में बड़ा बड़ा फोटो लगा है तुम तो पुलिस नहीं हो “ । तब युवक हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी देकर ट्रेक्टर में बैठ गया और मोबाईल विवो वाय 19 को छिन कर उसे स्वीच आफ कर रख लिया । उसके बाद टेक्टर सहित अपने घर गंज पीछे सिंधी कालोनी के बगल में निमार्णाधीन मकान के पास ले गया और रेत को जबरन खाली कराकर जेब में रखा 620 रूपये को भी निकाल लिया और बोला कि किसी को इस बारे में बतायेगा तो जान से मार दूंगा । उसके बाद स्टेशन आकर पोस्टर को देखा और नाम पढ़ा तो तरूण ठाकुर लिखा हुआ था तरूण ठाकुर के द्वारा मारपीट कर *620 रूपये पैसे, विवो वाय 19 मोबाईल व रेत लूट* लिया है बताया । चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा लूट की घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल आरोपी की पतासाजी के लिये अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र में रवाना  हुये । आरोपी तरूण ठाकुर को पुलिस की घेराबंदी की जानकारी हुई तो बाइक से भाग रहा था रेल्वे ट्रैक फाटक बंद होने पर आरोपी बाइक छोड़ दौड़ते हुये भागने लगा  जिसे करीब 1 किमी दौड़ा कर चौकी की टीम पकड़कर चौकी लाया गया जिसे प्रार्थी ओम देव ठाकुर द्वारा दर्ज कराये गये  अप.क्र. 62/2022 धारा 392,506,323 भादवि के मामले में गिरफ्तार किया गया है । *आरोपी तरूण ठाकुर पिता  शोभाराम ठाकुर उम्र 40 वर्ष गंज पीछे चौकी खरसिया* क्षेत्र का गुण्डा बदमाश है, चौकी प्रभारी आरोपी पर जिला बदर की कार्यवाही किया जा रहा है । आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम के साथ आरक्षक ‍कीर्ति सिदार, मुकेश यादव, सत्यनारायण सिदार, बंशी रात्रे की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button