धान खरीदी केंद्र हमीरपुर के पाली, जोबरो में आज खरीदी का शुभारम्भ

*धान खरीदी केंद्र हमीरपुर के पाली, जोबरो में आज खरीदी की शुभारम्भ
*अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धान खरीदी केंद्र हमीरपुर के पाली जोबरो में आज खरीदी की शुभारम्भ मुख्य अतिथि निशाणी बेहरा एवम् गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न किया गया जिसमें समिति प्रबंधक  तेज राम पटनायक, शेत कुमार चौधरी  हमीरपुर के उपसरपच आशीष कुमार मिश्रा रविन्द्र  भोय,मीनकेतन बेहरा,  घुराऊ राम सारथी पूर्व सरपंच षड़ानंन  सिंह, ईश्वर सिंह, शिव लाल चौहान,रूपधर गुप्ता,हीरा लाल बारीक, देव सिंह, पलटन प्रधान एवम् गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।आज 5  किसान भाई ने टोकन 423 किवंटल 60किलो धान खरीदी के लिए लिया था । मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर  किया गया। इस समिति में शामिल ग्राम पंचायत हमीरपुर जोबरो, पड़ीगांव,भगोरा गौरबहरी के किसानों के द्वारा धान खरीदी के लिए लाया जाता है प्रसाद वितरण कर खु:शीयां मनाई गई सरपंच श्री कृष्ण कुमार राठिया का सहयोग सराहनीय रहा।किसान अपने पारी के दिनों में यहां आने के कारण किसी को परेशानी नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button