
कलेक्टर ने कंट्रोल रूम कक्ष क्रमांक 38 में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की
जशपुरनगर 15 अप्रैल 2021/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री महादेव कावरे ने जिला कार्यालय जशपुर में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु जिले में स्थापित कंट्रोल रूम कक्ष क्रमांक 38 में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की है। जिसके अंतर्गत प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख शाखा जशपुर श्री संदीप गुप्ता मोबाईल नंबर 8878887714, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख शाखा श्री रामाश्रय सिंह मोबाईल नंबर 8319657252, राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख शाखा सुश्री पूजा सोनी मोबाईल नंबर 9479137152, राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख शाखा श्री राजबहादुर सिंह मोबाईल नंबर 8305959585, राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख शाखा श्री नीलकंठ यादव मोबाईल नंबर 6260751078 शामिल है। कलेक्टर श्री कावरे ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए है।