छत्तीसगढ़

धान खरीदी में हो रही समस्याओं का तत्काल निराकरण करे कांग्रेस, नहीं तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे – गिरधारी वर्मा 

 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में कृषक सहकारी समितियों के धान खरीदी स्थल पर किसानों को अपनी धान बेचने में आ रही समस्याओं को जानने और प्रदेश की भूपेश सरकार की वादाखिलाफी से भूमिपुत्र किसानों को अवगत कराने आयोजित इसी क्रम मे मण्डल लवन अन्तर्गत ग्राम बरदा एवम खैरा की सहकारी समितियों में किसान चौपाल का आयोजन गुरुवार 31 दिसम्बर को कर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के प्रति अपनायी जा रही दमनकारी नीति एवम जानबूझकर पैदा की जा रही समस्या की जानकारी किसानों को दी गयी ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री किसान मोर्चा गिरधारीलाल वर्मा ने उपस्थित कृषकों से चर्चा में कहा कि ये आर्थिक तंगहाली से गुज़र रही खस्ताहाल सरकार आपकी पैदावार खरीदने में पूर्णतया असमर्थ है, इसीलिए लगातार कभी बारदानों की कमी या खरीदी का समय कम करके विभिन्न बहाने बनाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है, चुनाव पूर्व हाथों में गंगाजल लेकर किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदने की कसम खाने वाली कांग्रेस पार्टी के शासन काल मे आज किसान खुदकुशी करने को मज़बूर हो रहा है,  जबकि पिछले पंद्रह वर्षों के भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ऐसी स्थिति कभी छत्तीसगढ़ के किसान ने नही देखी थी आज किसान अपना धान लेकर यहां-वहां भटक रहा है । मण्डल अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष रखना हमारी जिम्मेदारी के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है वर्तमान समय मे इस सरकार के कुकृत्यों से जिस प्रकार किसान परेशान हैं ये इस सरकार के लिए आत्ममंथन का विषय है कि क्या ऐसी ही अव्यवस्था झेलने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता ने आपको सत्ता प्रदान की थी, अब धान खरीदी में 1 महीने का समय ही शेष है यदि समय रहते किसानों की समस्याओं का उचित निराकरण नही किया गया तो भारतीय जनता पार्टी किसानों के हक़ में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी । सहकारी समिति खैरा के अध्यक्ष एवम सरपंच डॉ रमैया लाल यादव ने भी अपनी बात किसानों के समक्ष रखी । कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत यादव ने किया । कार्यक्रम में गिरधारी वर्मा, विजय यादव, प्रशांत यादव, अनुपम बाजपेयी, विकास अग्रवाल, गजानन वर्मा , डॉ रमैया लाल यादव , मोहन यादव , रामकुमार पैकरा , वैष्णव सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में दोनों गाँव के किसान साथी उपस्थित रहे ।
Attachments area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button