
दिनेश दुबे
आप की आवाज
धीवर समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 12 फरवरी को
बेमेतरा – जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज धमधाराज परगना क्षेत्र के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन ढीमर (धीवर) समाज, बेमेतरा के द्वारा किया जा रहा है। दो दिवसीय समारोह का आज होगा शुभारंभ। समाज के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र धीवर (मैडी) ने समारोह को लेकर बताया कि बेमेतरा मुख्यालय में यह सामाजिक अधिवेशन 40 वर्षों बाद हो रहा है। जिसका आयोजन बेमेतरा मुख्यालय में निवासरत धीवर समाज के सभी लोगों की मदद से किया जा रहा है। समारोह के पहले दिन सुबह प्रदेश पदाधिकारियों का आगमन होगा। पश्चात अतिथियों के आगमन के बाद पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विजय बघेल सांसद लोकसभा क्षेत्र दुर्ग, अध्यक्षता लाभचंद बाफना पूर्व संसदीय सचिव, अति विशिष्ट अतिथि अवधेश सिंह चंदेल पूर्व विधायक, योगेश तिवारी किसान नेता बेमेतरा, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश जोशी जिला अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू अध्यक्ष जिला पंचायत, पं. आशीष तिवारी सहकार भारती महामंत्री, विजय सिन्हा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका सहित पार्षदगण एवं प्रदेश पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे।