
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
धोबी समाज के प्रशासनिक अधिकारी के तौर में रामानुजगंज में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार रजक के साथ रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति के द्वारा की गई गाली गलौज व जूता मारने की ऑडियो वायरल होने के बाद धोबी समाज ने कड़े शब्दों में निंदा की है। और कहा कि विधायक सार्वजनिक रूप से समाज के इस होनहार प्रशासनिक अधिकारी से माफी मांगे अन्यथा धोबी समाज को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। झेरिया रजक समाज लवन परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्रीराम रजक, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक, पन्ना रजक, जनीराम रजक, पुनित राम रजक, जनक राम रजक, रामकुमार रजक, हार्दिक रजक, खगेश कुमार निर्मलकर, चोवा राम निर्मलकर, पंचराम रजक, श्यामता प्रसाद रजक, घनाराम रजक, द्वारिका प्रसाद निर्मलकर, धनेश्वर निर्मलकर, मुनीश निर्मलकर, डॉक्टर पोषण रजक, अशोक निर्मलकर, शैलेंद्र रजक, शंकर रजक, बोधराम रजक, बाल कुमार रजक, अग्नि निर्मलकर, केदारनाथ निर्मलकर, भागीरथी रजक, शीतल रजक, दीपक रजक, धनुष निर्मलकर, रमेश निर्मलकर, पुनीत रजक, हेतराम रजक, महेंद्र रजक, मोहित रजक, शेखर रजक, प्रताप निर्मलकर, हंस रजक व मीडिया प्रभारी कमलेश रजक ने कहा कि विधायक बृहस्पति सिंह को हमारे समाज के होनहार प्रशासनिक अधिकारी प्रफुल्ल कुमार रजक को गाली गलौज व जूते मारने की धमकी देना शोभा नहीं देता एक जनप्रतिनिधि विधायक का इस तरह का बर्ताव अशोभनीय है। प्रफुल्ल कुमार रजक डिप्टी कलेक्टर बाद में है पहले वह हमारे समाज का बेटा है। विधायक सार्वजनिक रूप से हमारे समाज के प्रशासनिक अधिकारी से माफी मांगे इस तरह किसी अधिकारी से एक जनप्रतिनिधि का बात करना अनुचित है धोबी समाज इसकी घोर निंदा करता है अगर शीघ्र ही विधायक द्वारा माफी नहीं मांगते हैं तो धोबी समाज को उग्र होने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
ReplyForward
|