
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा :- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा में 7 मार्च को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व का भव्य अनुष्ठान किया गया। जिसमें कबड्डी संग तमनार द्वारा चयनित कबड्डी टीम देवों के नाम पर रखा गया है, जैसे- दुल्हादेव, बुढ़ादेव,ठाकुर देव, केशलापाठ, जय मां समलाई, जय मां मंगला, द्वारीपाठ आदि नामों से टीमों को खिलाड़ियों का चयन कर सजाया गया है। प्रतियोगिता का पहला मैच दुल्हादेव विरूद्व बुढ़ादे के बीच खेला गया,दोनों में बुढ़ादेव टीम ने जीत हासिल किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के सानिध्य में श्री रामभक्त हनुमान जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय कराया गया, फिर दोनों टीम दुल्हादेव एवं बुढ़ादेव के बीच टॉस की प्रक्रिया के मैच शुभारंभ का हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मा. सुरेन्द्र सिंह सिदार लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़, विशिष्ट अतिथि- विवेक बेहरा भू.पू. बीडीसीएवं ग्राम गौटिया, ओमप्रकाश बेहरा,गगन बेहरा, से.नि.शिक्षक दौलतराम खम्हारी, डॉ. सेतकुमार गुप्ता, कमल पटेल, मदन मिश्रा,जगमोहन खम्हारी, छबिशंकर गुप्ता, अश्विन यादव, कबड्डी संग तमनार/लैलूंगा से नित्यानंद नायक, सोविंद चंद पटेल, उपेन्द्र सिदार, रतन सिदार,अजम्बर सिदार, किशोर भोय, मित्रभान पटेल, ढोलनारा नायक, पिताम्बर भगत, प्रमोद मिंज, सोनू सिदार, पदमन पटेल आदि उपस्थित हो कर कबड्डी मैच का सफल शुभारंभ किये। शिक्षक कार्तिक राम चौहान के सुमधुर आवाज के द्वारा सफल मंच संचालन किया गया।




