खेलरायगढ़

धौंराभांठा में महाशिवरात्रि पर्व-2024 के उपलक्ष्य में आयोजित प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन..

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा :- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व का भव्य अनुष्ठान किया गया था।जिसका 9 मार्च को कबड्डी फाईनल एवं ईनाम वितरण के साथ भव्य समापन किया गया।

 

 

त्रिदिवसीय इस कबड्डी मुकाबला का तीसरा दिन क्वार्टर फाईनल, सेमीफाइनल एवं कबड्डी का फाईनल राऊंड महामुकाबला का कांटेदार टक्कर कबड्डी मैच आंखों देखा प्रदर्शन देखा गया। प्रो कबड्डी लीग मैच के नियमानुसार प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबला में चार कबड्डी टीम ने अपना बहुत अच्छा खेल प्रर्दशन कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहला सेमीफाइनल मैच दुल्हादेव विरुद्ध बुढ़ादेव के बीच खेला गया, जिसमें दुल्हादेव ने मैच जीत कर फाईनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में द्वारीपाठ ने ठाकुर देव टीम को हराकर मेघाफाईनल में प्रवेश किया। ममेघाफाईनल मैच में दुल्हादेव एवं द्वारीपाठ के खेलाड़ियों जोरदार कबड्डी खेल प्रर्दशन किया। फाईनल मैच काफी रोमांचक कांटेदार टक्कर का था, इस प्रकार कबड्डी मैच देख दर्शक काफी उतसाहित, गगद हुए। सेमीफाइनल, फाईनल कबड्डी मुकाबला देखने धौंराभांठा क्षेत्र से भारी मात्रा में दर्शक उपस्थित हुए थे।

 

 

इस प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में सभी टीमों की ऑनर बनाये गए थे, जिसमें प्रथम पुरस्कार-दुल्हा देव टीम ने जीता जिसके टीम ऑनर -निकेश यादव एवं रमेशबूट हॉउस धौंराभॉठा थे।

द्वितीय पुरस्कार- द्वारीपाठ टीम ने जीता जिसके टीम ऑनर -एकाम्बर विशवल धौंराभांठा थे।

तृतीय पुरस्कार- बूढा देव टीम ने जीता जिसके टीम ऑनर -जय राम पटेल टपरंगा थे।

चतुर्थ पुरस्कार- ठाकुर देव ने जीता जिसके टीम ऑनर -सोहन सिदार रहे।

मैंन ऑफ द टूर्नामेंट -दीपक भगत -दूल्हा देव /कोसमपाली तमनार को मिला।

बेस्ट कैचर – राकेश नाग ने प्राप्त किया दूल्हा देव /सरडेगा लैलूंगा ।

बेस्ट रेडर – दीपक गुप्ता ने प्राप्त किया टीम द्वारी पाठ /ढाप लैलूंगा। बेस्ट डिफेंडर-अरुण कुमार ने प्राप्त किया जो टीम द्वारी पाठ /फरकनारा खरसिया टीम के खिलाड़ी थे। इस प्रकार महाशिवरात्रि पर्व में कबड्डी प्रतियोगिता बड़ा ही शानदार रहा। वैसे भी कबड्डी मैच के नाम पर एक दशक से मसहूर धौंराभांठा गांव की एक अलग ही पहचान रहा है, महाशिवरात्रि का पर्व यहां पिछले कई वर्षों से मनाया जा रहा है।

 

 

कबड्डी मेघाफाईनल प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य नागरिक, जिंदल कम्पनी के अधिकारी गण एवं कबड्डी संग तमनार के संरक्षक कबड्डी संघ रायगढ़ जिले के पदाधिकारियों के स्वागत सत्कार के साथ किया गया। अतिथियों के स्वागत के पस्चात फाईनल मुकाबले में पहुंचे टीम खिलाड़ियों का अतिथियों से परिचायक एवं टास की प्रक्रिया पूरा किया गया । तत्पश्चात कबड्डी हमामुकाबले का शुभारंभ किया गया, मुकाबले में दुल्हादेव विरुद्ध द्वारीपाठ ने 19-20 के आकड़े में स्कोर बोर्ड को बांधे रखा, दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर में दुल्हादेव की टीम ने द्वारीपाठ को हराकर पूरे मुकाबले में पहला स्थान प्राप्त किया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में परम् श्रद्धेय मानस प्रवक्ता गोकुलानंद पटनायक, विशिष्ट अतिथि- राजेश पटनायक- जिला सचिव कबड्डी संघ रायगढ़, सतीश चंद्र बेहरा- महामंत्री भा.ज.पा., रमेश बेहरा- युवा नेता, जतीन साव-भा.ज.पा. मण्डल अध्यक्ष तमनार, अशोक सिंह राजपूत सीनियर कबड्डी खिलाड़ी, मनोज चौधरी डीजीएम डीसीपीपी जिंदल,कैलाश पटनायक पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा तमनार, जागेश्वर बेहरा भाजपा,मानषमणी पटनायक,विवेक बेहरा भू.पू. बीडीसीएवं ग्राम गौटिया,यशपाल बेहरा उपसरपंच एवं कार्यक्रम अध्यक्ष,हेमसागर सिदार सरपंच धौंराभांठा, ओमप्रकाश बेहरा, अजम्बर सिदार पूर्व सरपंच आमगांव, मकरध्वज सिदार उपसरपंच जांगीर, बौधराम कुम्भकार व्यापारी संघ धौंराभांठा,साहिल कुमार अग्रवाल स्वामी ट्रेडर्स, अंकित बेहरा धान मण्डी धौंराभांठा,लोकेश्वर सिदार सरपंच प्रतिनिधि, मुकेश अग्रवाल व्यापारी संघ, शंभू निषाद, मदन मिश्रा,जगमोहन खम्हारी, छबिशंकर गुप्ता, अश्विन यादव, कबड्डी संग तमनार/लैलूंगा से नित्यानंद नायक, सोविंद चंद पटेल, उपेन्द्र सिदार, रतन सिदार,अजम्बर सिदार, किशोर भोय, मित्रभान पटेल, ढोलनारा नायक, पिताम्बर भगत, प्रमोद मिंज, सोनू सिदार, पदमन पटेल आदि उपस्थित हो कर कबड्डी मैच का सफल समान किये। कार्यक्रम में कबड्डी मैचों में कॉमेट्री दीपक पटेल बुड़िया एवं ईनाम वितरण में मंच संचालन शिक्षक कार्तिक राम चौहान के द्वारा बहुत अच्छे से किया गया। कार्यक्रम के सफल सेवा संचालन में समाज सेवी युवा पत्रकार अशोक सारथी महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह कार्यक्रम हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर धौंराभांठा के युवा नेता उपसरपंच यशपाल बेहरा के नेतृत्व में आयोजित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button