
धौंराभांठा में श्रीश्री अष्टप्रहरी अखण्ड नामयज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ…
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा :- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री अष्टप्रहरी अखण्ड नामयज्ञ का भव्य अनुष्ठान किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत 5 अप्रैल को दोपहर 4बजे से महिला किर्तन द्वारा भव्य कलशयात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। कलशयात्रा में गांव तथा क्षेत्र की श्रद्धालु माता बहने सैकड़ों की संख्या शामिल हुए थे। 6 अप्रैल को सुबह11बजे नामधारा- हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे,, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे नाम उच्चारण शुरू किया गया जो एकण्ठ लगातार आठ पहर तक बारी-बारी किर्तन मण्डलीयों के द्वारा चैतन्य महाप्रभु की नाम को किर्तन नृत्य के साथ गाया जावेगा।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर किर्तन मण्डली – अमलीढोढ़ा, नागरामुड़ा, गौरबहरी, झरना, हमीरपुर, गिरशीमा ओड़िशा से किर्तन मण्डलीयों के द्वारा चैतन्य महाप्रभु का नाम गुणगान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूची एवं सहभागिता गांव के गौंटिया विवेक बेहरा सह श्रीमती श्रुति बेहरा के साथ जजमान बन उपस्थिति निर्वाहन किया जा रहा है। कार्यक्रम को गांव के पुरूष किर्तन मण्डली के तत्वावधान में गांव के प्रत्येक घर व जयस्तंभ चौक धौंराभांठा के व्यापारियों के सहयोग से किया जा रहा है। महिला किर्तन पार्टि का भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग मिल रहा है।
धौंराभांठा गांव तमनार ब्लॉक के केन्द्र बिंदु रूप में माना जाता है, जिसके कारण क्षेत्र अलावा पूरे जिले के विभिन्न गांवों में से किर्तन मण्डली यहाँ हर वर्ष आकर अपना प्रस्तुति प्रदान करते हैं। काफी संख्या में यहां किर्तन प्रेमी जन उपस्थित हो रहे हैं।