
धौंराभांठा शा.हाईस्कूल में विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने किया साइकिल वितरण
*धौंराभांठा शा.हाईस्कूल में विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने किया साइकिल वितरण*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौराभाठा शासकीय स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार का तमनार बी ई ओ एफएल सिदार नें पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । जिसके पश्चात छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया, कार्यक्रम के उद्बोधन में मुख्य अतिथि नें कहा की सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना है, छात्राएं जो आठवीं पास होकर नवमी में पहुंचती हैं जो पात्र रहती है उन्हे शासन के योजना के तहत साइकिल वितरण की जा रही है ।छात्राएं जो दुर दराज से स्कूल आती है उन्हें आवागमन हेतु सहोलियत होगी । जिन छात्राओं को साइकिल मिली है उम्मीद है कि सही ढंग से उपयोग करें साथ ही छात्र छात्राओं को कहा ही अच्छे से पढाई कर विभिन्न क्षेत्र में आयाम हासिल कर शिक्षक -शिक्षिका, माता – पिता सहित क्षेत्र का नाम रौशन करें ,स्कूल के दो छात्राओं का मेरिट लिस्ट में आनें के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा कराए गए हेलीकॉप्टर भ्रमण के लिए भी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और भी छात्राओं को मेरिट लिस्ट में आने की तैयारी करने के लिए कहा। बी ई ओ एफएल सिदार ने कहा की 34 पात्र छात्राओं को योजना के तहत साइकिल वितरण किया जा रहा है, कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश बेहरा, सरपंच हेमसागर सिदार,रुपेश पटेल, अशोक सारथी, सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे अंत में स्कूल के प्रभारी प्रचार्य एस के डनसेना ने आभार प्रकट किया।
