
नई नवेली दुल्हन के बेडरूम में पुलिस ने दी दबिश, नजारा देखकर सास हो गई बेहोश, जानिए क्या ढूंढ रही थी पुलिस की टीम
वैशाली: प्रदेश में जहरीली शराब से बीते दिनों हुई मौत के बाद सरकार ने शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से पुलिस लगातार कई ठिकानों पर दबिश देकर जांच कर रही है। इसी कड़ी में बिहार पुलिस ने एक नई नवेली दुल्हन के बेडरूम में दबिश दी। इस दौरान पुलिस की टीम ने बिस्तर, अलमारी, सूटकेस और दराज सहित पूरे कमरे की तलाशी ली। वहीं पुलिस की ये सब हकरत देख दूल्हे की मां शीलादेवी बेहोश हो गई।
वहीं, नवविवाहिता दुल्हन ने पुलिस पर तोड़फोड़ करने और अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। दुल्हन ने बताया कि पुलिस ने बिना सर्च वारंट के शराब के नाम पर पूरे घर में छापेमारी की। पुलिस ने बिस्तर, अलमारी, सूटकेस और दराज सहित पूरे कमरे की तलाशी ली। इस दौरान पूछने पर उन्होंने अभद्रता से चुप रहने को कह दिया। ये स्थिति देखकर मेरी सास शीलादेवी बेहोश हो गई लेकिन पुलिस नहीं रुकी और तलाशी जारी रखी।
दुल्हन ने आरोप लगाया कि महिला पुलिसकर्मी के पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने शराब होने के नाम पर पूरे घर में तलाशी ली। इस घटना के बाद से हमको इलाके में शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। परिवार के सदस्यों का शराब सेवन का पहले कोई रिकॉर्ड नहीं फिर भी पुलिस ने इस तरह का कृत्य किया।