
नक्सलियों ने रोका पैसेंजर ट्रेन , लाल आतंक के कब्जे में कई यात्री
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. नक्सलियों ने भांसी और बचेली के बीच पैसेंजर ट्रेन को रोक लिया है. नक्सलियों ने ट्रेन को करीब 1 घंटे से जंगल में रोके रखा है. ट्रेन में मौजूद यात्रियों के हाथों में 26 अप्रैल को भारत बंद का पर्चा थमा दिया है.
इंजन और बोगी गिराने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक हथियार बंद नक्सलियों के पास वाकी-टॉकी भी है. नक्सलियों में महिला नक्सली भी शामिल हैं. जंगल के बीच में पैसेंजर ट्रेन अभी भी रुकी हुई है. एक इंजन और एक बोगी को भी नक्सलियों ने गिराने की कोशिश की है. ट्रेन में सभी जगह पर्चे लगा दिए है.नक्सलियों के कब्जे में यात्री
जिस पैसेंजर ट्रेन को नक्सलियों ने रोके रखा है. उसमें कई यात्रियों के बैठे होने की जानकारी है. जिन्हें नक्सलियों ने अपने कब्जे में रखा है. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं एसपी ने की पुष्टि, जवान रवाना
घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है. सूचना मिलने के बाद एसपी ने मौके पर डीआरजी के जवानों को रवाना कर दिया है. ट्रैन में मौजूद पैसेंजरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा सुबह नक्सलियों ने स्टेशन में लगाया था बैनर
इससे पहले भी आज नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के कमालूर रेलवे स्टेशन में बैनर लगाया था. बैनर के जरिए 26 अप्रैल को भारत बन्द का आह्वान किया है. मोदी सरकार को जन अदालत के कटघरे में खड़े करने की बात लिखी थी. माओवादियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने बैनर लगाया था. हालांकि जावनों ने बैनर को निकाल दिया था…