नकली सोना को असली बताकर सुनियोजित तरीके से रिटायर्ड कर्मचारी से 30 लाख रू ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑपरेशन अंकुशः- 05 साल से फरार 30 लाख रू. की ठगी का आरोपी को जशपुर पुलिस ने मनेन्द्रगढ़ से किया गिरफ्तार, भेजा जेल,

ठगी से प्राप्त रकम को सरपंची चुनाव एवं घरेलू उपयोग में खर्च कर देना बताये,

घटना में कुल 03 आरोपीगण सम्मिलित, सहआरोपी अनुप सोनी उर्फ विजय सूर्यवंशी वर्ष 2021 में गिरफ्तार हो चुका,

दूसरा सहआरोपी विनोद सूर्यवंशी की रोड एक्सीडेंट में मृत्यू होने की जानकारी हुई है प्राप्त, किया जा रहा है तस्दीक

आरोपियों के विरूद्ध थाना बगीचा में अप.क्र. 54/20 धारा 420, 120 (बी) भा.द.वि. का अपराध दर्ज।

गिरफ्तार आरोपी का नाम- अशोक बंजारे उम्र 40 साल निवासी पिपरिया जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छत्तीसगढ़)।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा पुराने मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु ऑपरेशन अंकुश चलाया जा रहा है, इस कार्य के लिये विशेष टीम बनाया गया है एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया है, इसके तहत थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत रिटायर्ड कर्मचारी से 30 लाख रू. ठगी के मामले में वर्ष 2020 से फरार चल रहे आरोपी अशोक बंजारे को मनेन्द्रगढ़ से पकड़ने में जशपुर पुलिस को सफलता मिली है।

जशपुर जिला के बगीचा थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 58 वर्षीय प्रार्थिया ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेत में टाॅवर लगवाने के नाम पर उनके घर में अनुप सोनी उर्फ विजय सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी एवं अशोक बंजारे आये थे, इसी दौरान उनका परिचय हुआ था। इनके द्वारा प्रार्थिया एवं उसके पति का विष्वास जीतने के बाद प्रार्थिया तथा उसके पति के विरूद्ध आपराधिक षड़यंत्र रचते हुये नकली सोना को असली बताकर पति के रिटायरमेंट के बाद मिले 30 लाख रू. को उपरोक्त आरोपीगण ठगी कर ले गये, तथा एक टीन का डिब्बा में लोहे का टुकड़ा को रखकर उसे सोना का बताकर दे दिये, जिसको बाद में खोलकर देखने बोलकर वे वहां से भाग गये। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 120 (बी) भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान पतासाजी कर वर्ष 2021 में मुख्य आरोपी अनूप सोनी को पटना जिला कोरिया से गिरफ्तार किया गया, उक्त आरोपी ने अपने सहयोगियों अशोक बंजारे एवं विनोद सूर्यवंशी के साथ मिलकर उक्त ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बताया। अन्य आरोपी विनोद सूर्यवंशी की पिछले साल रोड एक्सीडेंट में मृत्यू होने की जानकारी मिली है इसकी बारीकी से तस्दीक की जा रही।

आरोपी अशोक बंजारे के मनेन्द्रगढ़ में होने की जानकारी मिलने पर अविलंब पुलिस टीम को गिरफ्तारी हेतु भेजा गया, टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी अशोक बंजारे को अभिरक्षा में लेकर थाना बगीचा लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने ठगी की रकम को आपस में बांट लिये एवं सरपंच चुनाव एवं घरेलू उपयोग में खर्च कर देना बताये। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 09.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री संत लाल आयाम, आर. 685 मुकेष पाण्डेय, न.सै. बलिराम रवि की सराहनीय भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि:- “ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ठगी के मामले में 05 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button