नकाबपोश दो लुटेरों ने बुजुर्ग महिला के हाथ-पैर बांधकर पहले पीटा फिर बलपूर्वक चाबी लूट कर 06लाख़ के जेवर लेकर हुए चंपत…….

सोमवार की रात हरदी बाजार चौकी क्षेत्र के ग्राम खमहरिया में चोरी की वारदात करने आए दो चोरों ने एक बुजुर्ग महिला के हाथ पैर बांध कर पिटा। और बलपूर्वक चाबी लूट कर नकाबपोश चोर अपने साथ 06लाख़ रुपए कीमत के जेवर ले गए हैं।

दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – पहले पड़ोस के बंद मकान से रस्सी के सहारे नीचे एक वृद्धा के आंगन में उतर दो नकाबपोश लुटेरों ने वृद्धा को रस्सी से बांध कर न केवल पीटा, बल्कि बलपूर्वक चाबी लूट कर जेवर व 1.10 लाख रुपये समेत कुल छह लाख की लूट कर चंपत हो गए। आरोपितों द्वारा मारपीट किए जाने की वजह से वृद्धा चोटें आई है।

➡️यह घटना हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हरिया के साहू मोहल्ले की है। यहां रहने वाली गिरजा सोनी 60 वर्ष के पति की मौत काफी पहले हो चुकी है। उसका पति सोने के जेवर बनाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात डेढ़ से दो बजे के बीच दो नकाबपोश लुटेरे घर के अंदर घुस गए। उस वक्त वृद्धा गहरी नींद में थी। दरवाजा बंद करना भूल गई थी। इसका फायदा उठाते हुए आरोपित धड़धड़?ाते हुए अंदर घुस गए और वृद्धा को उठा कर जेवर व नगद उनके हवाले कर देने की बात कही। वृद्धा ने आलमारी की चाबी देने में आनाकानी की, तो उसका मुंह दबा कर उसकी पिटाई की गई। लुटेरे बेहद शातिर थे, वृद्धा के चीखने चिल्लाने से आसपास के लोगों की नींद खुल सकती थी, इसलिए शातिराना ढंग से उसके साथ मारपीट की गई। भयभीत वृद्धा ने आलमारी की चाबी दे दी और लुटेरे उसमें रखे करीब 8.50 तोला व आधा किलो चांदी के जेवर समेत 1.10 लाख रुपये समेट कर चंपत हो गए। जेवर की कीमत 4.90 लाख बताई जा रही। इस तरह दुस्साहसिक ढंग से लुटेरों ने छह लाख की लूट कर ली है। पुलिस ने इस मामले में अभी अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 458, 394 का मामला दर्ज किया है।

ऐसे पड़ोसी के छत से उतरे आंगन में
गिरजा सोनी के पति का निधन वर्ष 2005 में हो गया। संतान नहीं होने की वजह से वह अकेले ही रहती है। रात को भोजन करने के बाद वृद्धा आंगन की तरफ के पीछे परछी में सोई थी। लाइट जल रहा था।इस बीच पड़ोसी गोपाल साहू के बंद मकान के छत के उपर से रस्सी के माध्यम से नीचे आंगन में लुटेरे उतर आए। वृद्धा का कहना है कि गला दबाते हुए मारपीट करते हुए आलमारी की चाबी लूट लिए। बताया जा रहा है कि पड़ोसी गोपाल परिवार समेत कोरबा में रहते हैं, इसलिए लंबे समय से उनका मकान बंद है।
भागने से पहले स्कार्फ से बांध दिए मुंह

वृद्धा ने बताया कि लुटेरे दो तोला सोने का एक जोड़ी कर्णफूल, दो तोले का एक जोड़ी झूमका, दो तोले की चैन, एक तोले की झूमका, डेढ तोले का एक हार, आधा किलो चांदी के जेवर, पैर पट्टी, एक हजार नगद के अलावा 10 हजार के चिल्लर ले भागे हैं। उसका कहना है कि एक छोटे कद का था, नीला जींस व फूलशर्ट पहना था और छत्तीसगढ़ी बोल रहा है। दूसरा लुटेरा का कद लंबा था, चेहरा सफेद रूमाल से बांधा था। दोनों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है। भागने से पहले आरोपित स्कार्फ से उसका मुंह भी बांध दिए, ताकि वह चिल्ला न सके।

वृद्धा के साथ मारपीट किए जाने की वजह से सके गले व पीठ में चोटें आई है। पुलिस ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। घटना की सूचना मिलने पर हरदीबाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किए। लेकिन कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका।

कोरबी में हुई लाखों की चोरी का भी नहीं चल सका अब तक पता.
इसके पहले हरदीबाजार पुलिस चौकी के कोरबी के पटेल पारा में रहने वाले दुखूराम पटेल के बंद मकान में चोर धावा बोल कर एक सप्ताह पहले चार लाख के जेवर पार कर चुके हैं। दुखूराम अपनी पत्नी के इलाज के लिए कोरबा स्थित अस्पताल आया हुआ था। इस दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया।इस मामले के आरोपित पकड़े जाते, इसके पहले यह वारदात हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button