नक्सलियों का तांडव! खुलेआम मशहूर कारोबारी की कर डाली पिटाई, हुआ ये हाल

रांची: झारखंड में नक्सलियों का तांडव निरंतर जारी है। लातेहार के गारू थाना इलाके के रिहायशी क्षेत्र में नक्सलियों ने उत्पात मचाया। नक्सली संगठन जेजेएमपी के उग्रवादियों (JJMP Naxalites In Jharkhand) ने देर रात कारोबारी अयोध्या प्रसाद की खूब पिटाई कर दी। इसमें वे घायल हो गये हैं। चिकित्सालय में इन्हें भर्ती कराया गया है। खबर प्राप्त होते ही गारू पुलिस भी तहकीकात में जुट गयी है। कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने लेवी के लिए कारोबारी की पिटाई की है।

वही लातेहार जिले के गारू मुख्यालय के रिहायशी इलाके में शुक्रवार की देर रात नक्सली संगठन JJMP के हथियारबंद उग्रवादी धमके तथा कारोबारी अयोध्या प्रसाद की खूब पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने उनसे लेवी की मांग की थी। नहीं देने पर नक्सलियों ने उनके घर पर पहुंचकर उनकी मारपीट कर दी। इसमें वे चोटिल हो गये हैं। तत्पश्चात, उन्हें गारू रेफरल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

वही झारखंड में नक्सलियों का उत्पात थम नहीं रहा। गाहे-बगाहे वे अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं। लातेहार के गारू थाना इलाके के रिहायशी क्षेत्र में लेवी के लिए नक्सलियों ने कारोबारी अयोध्या प्रसाद की हथियार से खूब पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि 7-8 की सं‍ख्या में हथियारबंद उग्रवादी कारोबारी के घर देर रात पहुंचे थे। इस के चलते कारोबारी अपने घर पर सोये हुए थे। तभी नक्सलियों ने कारोबारी को घर से बाहर निकालकर पीटना आरम्भ कर दिया। इस के चलते नक्सलियों ने नाराजगी दिखाते हुए उनसे पूछा कि मोबाइल स्विच ऑफ क्यों रखते हो। फिलहाल कारोबारी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button