नक्सलियों ने पुलिस जवान को उतारा मौत के घाट, एक सप्ताह में हुईं चार बड़ी वारदात

Murder of Assistant Constable in Sukma: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली ग्रामीण और पुलिस जवानों की लगातार हत्या कर रहे हैं. बीजापुर में एक सरेंडर नक्सली की भरे बाजार में हत्या करने के बाद सुकमा में एक सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. सहायक आरक्षक सुकमा पुलिस लाइन में पदस्थ था. बताया जा रहा है कि जवान को उसी के गांव में मारा गया है. वारदात शनिवार-रविवार देर रात की है.  रविवार को हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

जवान के गांव में नक्सलियों ने की वारदात

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि सहायक आरक्षक लखेश्वर नाग अपने गांव बोदारास गया हुआ था. नक्सलियों को लखेश्वर के गांव आने की जानकारी पहले ही लग गई थी. इसलिए करीब 5 से 7 की संख्या में नक्सली गांव के ही आसपास रेकी करने लगे. सहायक आरक्षक के गांव पहुंचने पर नक्सलियों ने मौका देखते ही पकड़ लिया और फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया था. आज सुबह हत्या की जानकारी पुलिस को मिली. कुकानार थाना के प्रभारी समेत अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.

1 सप्ताह में 4 बड़ी घटना को दिया अंजाम

दरअसल, 23 मार्च से 29 मार्च तक माओवादी साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह मना रहे हैं. साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह के पहले दिन से ही नक्सलियों का बस्तर संभाग में अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम देने का सिलसिला जारी है. नक्सलियों ने नारायणपुर में सड़क काट दी, बीजापुर में वाहन को आग के हवाले कर दिया, दंतेवाड़ा में हिरोली गांव के सरपंच की हत्या कर दी, सरेंडर नक्सली को मौत के घाट उतारने के बाद अब सुकमा में सहायक आरक्षक की हत्या. फिलहाल सभी जिलों में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button