नक्सलियो ने लगाया बैनर पखांजूर से बांदे के मुख्य मार्ग पर..


BREAKING NEWS
पखांजुर से बिप्लब कुंडू–15.7.22
पखांजुर से बांदे जाने वाले 25 स्टेट हाईवे पर नक्सलियो ने लगाया बैनर पखांजूर थाना से महज 6 किलोमीटर दूर पर लगाया बैनर।
बैनर में विधायक अंतागढ़ अनूप नाग के संबंध में लिखा है नगर से मात्र 6 किलोमीटर दूरी पर नक्सलियो द्वारा बैनर लगाने से क्षेत्र में दहशत देखा गया है।
बैनर में लिखा है
आदिवासी विरोध खदान मालिको के एजेंट अनूप नाग को क्षेत्र से बहिस्कार करो।
अनूप नाग की पुलिस बुद्धि को विरोध करो उनको बहिस्कार करो।
आदिवासियों के जल जंगल जमीन एवं आजीविका के लिए लड़ने हेतु अनूप नाग जनता से दूर रहे।
विधायक आज पखांजुर में कृषि उपज मंडी में पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन में मुख्य अतिथि हेतु आएंगे।