
कांग्रेस नेता की अगुवाई में सैकड़ों शिव भक्तों ने बाइक यात्रा निकालकर शिवलिंग में किया जलाभिषेख
आप की आवाज
जैजैपुर
*कांग्रेस नेता डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर के अगुवाई में सैकड़ो शिव भक्तों के साथ जैजैपुर से बरेकेल महानदी घाट से बाइक यात्रा निकालकर शिवलिंग में जल अभिषेख किया गया। आज सावन के अंतिम सोमवार को जैजैपुर में डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर के साथ शिव भक्त बाइक यात्रा दोपहर 12 बजे निकाल कर गौरी कन्य्या मंदिर में आशीर्वाद लेकर शिव जी का उदघोष करते हुए बोल बम बोल का नारा लगाते हुए डीजे के साथ सैकड़ो लोगो ने ओडेकेरा, कुटरबोड, बरदुली, गुंजीबोड, देवरघटा, हसौद में जलपान करते हुए परसादा से सीधा बरेकेल महानदी घाट से जल लेकर शिवलिंग में अभिषेख किया गया। इस अवसर पर डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने क्षेत्र वासियो के लिए सुख शांति समृद्धि के लिए कामना किया। बाइक यात्रा में भारत का तिंरगा झंडा लेकर भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी का जय जय कार किया गया। आज के बाइक यात्रा में प्रमुख रूप से विजय चन्द्रा, सुरेन्द्र भार्गव, अमृत लाल साहू, किशोर चन्द्रा सतीश महेश, ओम प्रकाश बर्मन, रोहित चन्द्रा,टप कुमार कश्यप, राकेश अग्रवाल, अनिल रथुराम चन्द्रा, गोलू चन्द्रा, ताम्रध्वज चन्द्रा, हेतराम देवांगन, प्रदीप पटेल , ब्रेटली यादव, राकेश चन्द्रा, सहित सैकड़ों भक्त जन शामिल हुए।