आप की आवाज
कार्यालय डेस्क बेमेतरा
*बेमेतरा नगरपालिका के सामान्य सभा में जबर्दस्त हंगामा, मामला बस स्टैंड कांप्लेक्स निर्माण का
*नगर पालिका अध्यक्ष कर रही दुकानो में बंदरबांट पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन कलेक्टर को
बेमेतरा=वार्ड पार्षद 11 नीतू कोठारी व नीलू राजपूत वार्ड 16 के पार्षद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि बस स्टैंड में बन रही दुकान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है नगर पालिका अध्यक्ष नियमों को ताक में रखकर चहेतों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। शहर में नगर पालिका की पहचान कमीशन के बाजार से होने लगी है। पार्षद नीतू कोठारी व नीलू राजपूत ने इन बिंदुओं पर कलेक्टर से जांच की मांग की है कि करोडों की लागत का बस स्टैंड का टेंडर टुकड़ों में कर चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का काम नगर पालिका अध्यक्ष ने किया है। परिषद की बैठक के अनुसार 31 दुकानो की निविदा जारी की गई थी 2 दुकानो की बिना निविदा के ही 33 दुकानों का निर्माण कराया गया है । नगर पालिका अध्यक्ष ने दुकान आबंटन में गड़बड़ी कर पैसों का लेन देंन कर दुकानों का क्रम बदल कर भ्रष्टाचार का आरोप पार्षदों ने लगाया है इस पर कुछ दुकानदारों ने आपत्तियां भी कि लेकिन उसका आज दिनांक तक निराकरण नहीं हो पाया है। पार्षदों ने ये भी आरोप लगाया कि अध्यक्ष द्वारा ठेकेदारों से मनमाना कमीशन लेकर निर्माण कार्य करवाया गया है जिसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है दुकान बनने से पहले दुकान के अंदर लेंटर से पानी अंदर आ रहा है सत्ता पक्ष की मनमानी के चलते अधिकारी भी ठेकेदारों पर कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे है। 6 महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का वादा करने वाली नगर पालिका अध्यक्ष 27 महीने में कार्य नहीं होने पर व्यापारियों एवं गरीब लोगो के व्यवसाय से खिलवाड़ कर रही है। कमीशन के चलते ठेकेदार कार्य करना नहीं चाह रहे है जिसका खामियाजा बस स्टैंड के दुकानों को भुगतना पड़ रहा है। उक्त आरोप पार्षदों ने लगाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में विधायक से जांच की भी मांग की गई है
कुछ दुकानदारों ने बताया की ठेकेदार समय में कार्य नही करने पर पालिका द्वारा ब्लैक लिस्टेड होने के बाद नगर पालिका ने दुकान मालिक को अपने पैसे से बचा निर्माण कार्य कराने को कहा जिसमें दुकान मालिक द्वारा दुकान का प्लास्टर बिजली फिटिंग का कार्य कराया जा रहा है ।