
नगरीय निकायों के 123 प्रत्याशियों को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, जानिए क्या है मामला
रायपुरः छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होना है, लेकिन मतदान से लगभग 10 दिन पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने 123 प्रत्याशियों को नोटिस थमा दिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी उम्मीदवारों ने समय पर चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा भिलाई नगर निगम के 63 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया है। आयोग ने यह साफ किया है कि अगली ऑडिट तारीख तक ब्योरा देना अनिवार्य होगा।