
जशपुर 14 फरवरी 25/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन के निर्देश अनुसार जिले के 5 नगरीय निकाय के सभी स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूलों में 15 फरवरी 25 को मतगणना प्रातः 9 से प्रारंभ हो जाएगी। इनमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल बगीचा, स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल कुनकुरी, स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल कोतबा और स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल पत्थलगांव में मतगणना होगी।
कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के साथ जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।