
सक्ती। प्रदेश में कांग्रेस जनता के हितों का ध्यान रख रही है, गांव के विकास तो हो ही रहें है अब शहरी क्षेत्र में भी विकास की गंगा बह रही है, उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिवक्ता दिगंबर चौबे ने एक मुलाकात में कहीं।
श्री चौबे ने आगे कहा कि आज के निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत बताती है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। श्री चौबे ने आगे कहा कि निकाय चुनाव बता रहा है कि शहरी क्षेत्र में भी कांग्रेस काफी मजबूत हुई है और कांग्रेस के तीन साल के प्रदर्शन से जनता काफी खुश और उत्साहित नजर आ रही है। श्री चौबे ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की रीति नीति और मंहगाई की मार से जनता त्रस्त है और इसी का परिणाम है कि लगातार भाजपा हर चुनाव में मूकि खा रही है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसान की सरकार तो है ही अब शहरी लोगों को भी पूरी तरह से भरोसा हो गया है कि विकास कांग्रेस के राज में ही हो सकता है। अधिवक्ता दिगम्बर चौबे ने आगे कहा कि बस्तर क्षेत्र से जो कांग्रेस को एकतरफा प्यार मिला है उससे तीन साल कांग्रेस के विकास को दर्शाती है। श्री चौबे ने आगे कहा कि कांग्रेस शासन में ही सक्ती वासियों की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई है और सक्ती जिला बना है। 2002 में कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजित जोगी ने कहा था कि सरकार आते ही सक्ती को जिला बनाया जाएगा, लेकिन विडंबना थी कि 15 सालों तक भाजपा सत्तामें रही और सक्ती वासियो को निराशा ही मिली, जैसे ही कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में आई तो कांग्रेस के वादे के अनुसार सक्ती को जिला की सौगात मिली। श्री चौबे ने आगे कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन और भी बेहतर हुआ है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा ही और 2018 की अपेक्षा 2023 में कांग्रेस को प्रदेश की जनता और ज्यादा समर्थन देगी।