
नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस की बैठक खत्म, घोषणा पत्र तैयार, चुनाव समिति की मुहर का इंतजार
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक ख़त्म हो चुकी है। यह बैठक कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगरीय निकाय मंत्री मंत्री शिवकुमार डहरिया, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से नगरीय निकाय चुनाव के घोषणा पत्र पर चर्चा हुई। सूत्रों ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने प्रस्तावित अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस बिजली, पानी, सड़क और राशन कार्ड के मुद्दे विशेष रूप से फोकस रहेगी। लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने पर घोषणा पत्र में जोर दिया जाएगा। पार्टी में अंदरूनी तौर पर पैठ रखने वाले सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र इस बैठक के बाद एक प्रकार से तैयार ही है, लेकिन विस्तार से इसका खुलासा तभी किया जाएगा जब कांग्रेस चुनाव समिति उस पर अपना मुहर लगा देगी। अनुमान है कि चुनाव समिति के सामने प्रस्तावित घोषणा पत्र को पेश करने में न तो घोषणा पत्र समिति लेट-लतीफी करेगी, न ही चुनाव समिति उस पर अपना अभिमत देने में विलंब करेगी। क्योंकि मतदान की तिथि नजदीक है, साथ ही नामांकन आदि की प्रक्रियाएं भी जारी हैं।