नगरीय निकाय निर्वाचन पर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की हुई बैठक

छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के नगरीय निकाय चुनावों के दिशा निर्देश पर हुई चर्चा

रायगढ़, 25 नवंबर 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिक निगम रायगढ़ एवं नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के चुनाव के दिशा-निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। आगामी नगरीय निकाय चुनावों के अन्तर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देश को संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय ने आज बिंदुवार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि 27 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो 3 दिसम्बर को अपरान्ह को संपन्न होगी। इसके पश्चात 4 दिसंबर नामांकन पर समीक्षा की जाएगी तथा 6 दिसंबर तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया है। मतदान 20 दिसंबर को होगा तथा मतगणना 23 दिसम्बर को की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड आरक्षण व निर्वाचक नामावली के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय ने राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी को ऑनलाइन नॉमिनेशन करने के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर सुविधा केन्द्र स्थापित किए जायेंगे। सभी प्रत्याशियों को चुनावी खर्चा को दर्ज करने के लिए जीरो बैलेस अकांउट ओपन करना होगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि तैयार लिस्ट के आधार पर सभी खर्चा के लिए निर्धारित दर जारी किया गया है। जिसके आधार पर प्रत्याशी को फार्मेट में जानकारी भरनी होगी, जिससे प्रत्याशी के खर्चो का अवलोकन किया जा सके। संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि लाउड स्पीकर, सभा आदि के लिए संबंधित एसडीएम से परमिशन लिया जाए इसके साथ ही उन्होंने सभा एवं अन्य स्थानों में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button