

सक्ती। मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ती की सदस्या सविता मुकेश गोयल की पुत्री सौम्य गोयल ने पूरे देश मे सक्ती का नाम रौशन किया है।
राष्ट्रीय रंगोली प्रतियोगिता में सक्ती की सौम्या गोयल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिससे पूरा नगर गौरान्वित महसूस कर रहा है। इस संबंध में महिला जागृति मंच की अध्यक्ष एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन ने सौम्या को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्रीमती गेवाडीन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे महिला जागृति मंच की सबसे चंचल सदस्या सविता गोयल की बेटी सौम्या ने आज हमारा और हमारे नगर का गौरव बढ़ाया है, वहीं देश में भी सक्ती नगर का गौरव बढ़ा है। श्रीमती गेवाडीन ने आगे कहा कि हम सभी मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा की ओर से सौम्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और दुआ करते है कि बिटिया ऐसे ही पूरे देश विदेश तक हमारे नगर का नाम रौशन करे। राष्ट्रीय रंगोली प्रतियोगिता कराने वाले आयोजकों को भी मैं बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई देती हूं कि उनके द्वारा बच्चों के कला को निखारने और संवारने के जो कार्य किया जा रहा है उससे युवतियों में आत्मशक्ति बढ़ती है और लड़कियां आगे बढ़ अपने माता पिता सहित नगर, जिला, प्रदेश देश का गौरव बनती है।












