रायगढ़। नगर निगम के द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है वही आज दिनांक को सब्जी मंडी सुभाष चौक गांधी पुतला के अलावा स्टेशन चौक मॉल में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई अवैध रूप से बनाए गए दुकानों को हटाया गया वही या अभी खबर आ रही है कि स्टेशन चौक कांप्लेक्स के अंदर दुकान से कुछ प्लास्टिक को भी जप्त किया गया है। वही चलानी कार्रवाई करते हुए ₹5000 का चालान भी काटा गया है विदित हो कि नगर निगम के द्वारा लगातार 1 सप्ताह से अतिक्रमण के खिलाफ करवाई जारी है वहीं शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जहां निगम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। वही अवैध कब्जे भी हटाए जा रहे हैं जब से कांग्रेस की निगम सरकार बनी है तब से लेकर अब तक की सबसे बड़ी निगम की कार्रवाई मानी जा रही है इसमें नगर निगम के संबंधित कर्मचारियों के साथ ही साथ पुलिस के आला जवान को भी शामिल किया गया है। वही निगम कर्मचारियों की माने तो या करवाई आगे भी जारी रहेगी और क्षेत्र के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रों में अतिक्रमण धारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वही आज के करवाई में कुछ दुकानदारों की मानें तो उनका कहना था कि निगम के द्वारा हमें पहले से नोटिस नहीं दिया गया है अचानक निगम के द्वारा हमारे प्रतिष्ठान या दुकान को निगम के द्वारा जबरदस्ती तरीके से हटाया जा रहा है वही निगम कर्मचारियों की माने तो उनका कहना था की हम लोग के द्वारा लगातार माइक के जरिए शहर से अतिक्रमण हटाने की बात किया जा रहा है और दुकानदारों से भी अपील की जा रही है कि अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए जगह को खाली करेंके।