
नगर निगम की टीम के द्वारा संजय में कार्यवाही
रायगढ़। नगर निगम रायगढ़ की टीम ने आज संजय कांप्लेक्स स्थित कई दुकानों पर प्लास्टिक के घटिया थैली के विरोध कार्यवाही किया है जिसमें करीब-करीब चार दुकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए 60 से70 किलो के करीब घटिया किस्म के प्लास्टिक थैली जब किया है
निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो दुकानदार घटिया किस्म के प्लास्टिक थैली का उपयोग ग्राहकों को सामान देने के लिए उपयोग करते थे वह पर्यावरण के लिए हानिकारक है और आम लोगों के लिए नकुसान दायक है उसी कड़ी में निगम के कर्मचारियों के द्रारा करीब चार दुकानों से अलग-अलग मात्रा में प्लास्टिक थैली जब किया गया उसके अलावा कुछ दुकानों पर चलानी कार्यवाही किया गया जो प्लास्टिक थैली जप्त किया गया उसकी कीमत करीब-करीब 20 से ₹30000 बताई जा रही है हालांकि यह अनुमानित आंकड़ा है पूरी तरफ से साफ नहीं है निगम कर्मचारियों के जाँच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगा