
नगर निगम टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही- 30 प्रकरण और 13850 रु का जुर्माना….. शहर के कई दुकानों से मिली प्रतिबंधात्मक सामग्री






रायगढ़ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन के दिशा निर्देश पर नगर निगम की टीम लगातार शहर के क्षेत्रों में दुकानदारों और ठेले वालो के द्धारा गंदगी करने और प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं अन्य सामग्री रखने पर कार्यवाही कर रही है दो दिन में 30 प्रकरण बनाते हुए जप्ती की कार्यवाही के साथ 13850 रु जुर्माना किया गया।
शहर को स्वच्छ बनाने निगम अमला प्रतिदिन स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत वार्डो का निरीक्षण कर रही है और साफ सफाई रखने तथा प्लास्टिक के उपयोग न करने लोगो मे जागरूकता लाने अपील कर रही है किंतु कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से प्लास्टिक सामग्री का उपयोग किया जा रहा था उसी तारतम्य में अवैध प्रतिबंधित सामग्रियों के लगातार मिल रही शिकायतों एवं सूचना के आधार पर
दिनांक 19/04/2022 को श्याम टाकीज चौक से गुरुद्वारा तक प्लास्टिक जप्ती कर 14 प्रकरण बनाते हुए 5700 पेनाल्टी किया गया वही 18/4/2022 को केवड़ा बाड़ी से ढिमरापुर क्षेत्र में प्लास्टिक जप्ती कर 16 प्रकरण तथा 6950 रु जुर्माना और गंदगी पर 1200 रु चालानी कार्यवाही किया गया।कार्यवाही दौरान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग से सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडे एवं सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी,कविता बेहरा,राकेश मिश्रा,संजय यादव,रामरतन पटेल और कर्मचारियों के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र और चौक चौराहे में प्रतिबंधित सामग्री के उपयोग करने वाले दुकानदारों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।