रायगढ़

Raigarh News: नगर निगम से पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले के पति पत्नी खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत

Raigarh Newsरायगढ़ : डायमंड हिल्स कॉलोनी में पीएम आवास दिलाने के नाम पर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज क्या किया गया है शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन बताया कि डायमण्ड हिल्स कालोनी में ईडब्ल्यूएस (सरकारी) भवन उपलब्ध कराने के नरिश खान एवं पत्नी बिनु खान द्वारा 40 हजार रू. ठगी करने किया गया है

शिकायतकर्ता रचना दुबे पति यषवंत दुबे निवासी इंदिरा नगर रियापारा रायगढ में डायमंड हिल्स कालोनी ईडब्ल्यूएस (सरकारी) मकान स्थित है उक्त कालोनी में मुझे रचना दुबे उम्र 39 वर्ष पति यषवंत दुबे 45 वर्ष एवं छोटी बहन अर्चना तिवारी उम्र 26 वर्ष और भाई विजय तिवारी उम्र 35 वर्ष एवं चेतना मिश्रा उम्र 32 वर्ष सभी इडब्यूनाएस में निवास के लिये भवन लेने के लिए बिनु खान, पति नरिश खान निवासी मौदहापारा रायगढ से संपर्क किया गया बिनु खान ने कहा उक्त कालोनी में मेरे द्वारा भवन उपलब्ध करा दिया जावेगा प्रत्येक भवन का कीमत 2,40,000/- रूपया है, एवं 15-15 हजार रू. प्रत्येक को अलग से देना पडेगा एवं मेरा नगर निगम के साहब से अच्छा संबंध है तथा मेरा यहीं काम है
मैं साहब के साथ मिलकर लोगों को सरकारी भवन दिलवाती हूं जो साहब लोगों के कोटे में रहता है बिनु खान की बातें सुनकर लगा की हमें भी घर मिल जायेगा क्योंकि वह नगर निगम में ही बैठती थी और सब लोगों से अच्छा बातचीत करती थी ये देख कर हमें भी विश्वास हो गया और हम तीनों भाई बहन रचना दुबे, अर्चना तिवारी, विजय तिवारी के द्वारा 10-10 हजार रूपये करके 30 हजार रू. बिनु खान के कहने पर उसके पति नरिश खान को महिन्द्रा आटो सेंटर के बाहर 26.12.2023 को दिया गया हमारे द्वारा उसे शोरूम के अंदर बुलाये जाने पर वो मना करने लगा यहीं आकर पैसा दो उसके ऐसा कहने पर मेरी बहन अर्चना के द्वारा शोरूम के बाहर 30 हजार रू. नरिश खान को नगदी दिया गया पर देते समय चुपके से छोटा सा वीडियो बना लिया गया मोबाइल से कुछ दिनों बात बिनु खान का फिर से काल आया और कहा गया कि 2-4 मकान और बचा है अगर आपके परिचय का कोई हो तो बताना हमने भरोसा करके जो हमारी एक बहन चेतना मिश्रा जो संबलपुर में रहती है उसे बताया वो भी घर लेने को तैयार हो गई और 10 हजार रू. अर्चना के बैंक खाते में भेज दिया हमने बीनू खान को फिर फोन किया और बताया कि मेरी छोटी बहन को भी घर चाहिए तो वह बोली मेरे पति नरिश खान को मैं महिन्द्रा आटो सेंटर भेज रही हूं आप उनको 10 हजार रू. दे देना थोडी देर में ही उनका पति नरिश खान आ गया वह पैसा लेने के लिए फिर बाहर बुला रहा था पर हम लोगों ने आफिस में हमारे बॉस बैठें हैं बोलकर उनको अंदर बुला लिया अर्चना और मैं दोनो एक ही जगह महिन्द्रा आटो शो रूम के आफिस में काम करते हैं। नरिश खान आकर अर्चना के टेबल के सामने बैठ गया मेरा केबिन अर्चना के बगल में ही है जब अर्चना उसे पैसा दे रही थी तब मैंने चुपके से पैसा देने का वीडियो बना लिया जो कि मेरे साथ काम करने वाले हमारे स्टाफ हिमांषु त्रिपाठी ने देख लिया तो उनके द्वारा यह पूछे जाने पर कि मैं वीडियो क्यों बना रही हूं तो मैंने उनको बताया कि हम लोग नगर निगम द्वारा ईडब्ल्यूएस का घर ले रहे हैं जिसके लिए नरिश खान को पैसे दे रहे हैं। उसी का वीडियो बना रही हूं नरिष खान पैसा लेकर चला गया और चेतना मिश्रा के नाम का फार्म का पावती दे गया जो दिनांक 18.01.2024 का था बिनु खान द्वारा कहा गया कि 26 फरवरी 2024 तक सभी को मकान उपलब्ध करा दिया जावेगा पर 26 फरवरी 2024 को मकान नहीं मिला फिर बिनु खान द्वारा 12 मार्च 2024 का टाइम दिया गया परंतु 12 मार्च को भी उनके द्वारा मकान नहीं दिया गया। जब भी हम लोग फोन करते बिनु खान के द्वारा एक नया तारीख दे दिया जाता है दो तीन महिने ऐसे ही निकल गये पर हमे कोई मकान मिला और न ही बिनु खान और नरिश खान हमारा फोन उठाते हैं।

Raigarh News : उसके पति द्वारा फोन उठाये जाने पर गाली गलौच किया जाता है और धमकी दे रहे हैं कि जो करना है कर लो अब न मकान मिलेगा और न हीं पैसा। महोदय से निवेदन है कि बिनु खान एवं उसके पति नरिश खान से हमारा पैसा वापस दिलाने की कृपा करें और उनके ऊपर कार्रवाई करें ताकि और किसी का पैसा लिया होगा वह भी बाहर आ सके और गरीब और भोलेभाले लोगों के साथ धोखेबाजी ना कर सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button