
लैलूँगा। आज नगर पंचायत लैलूंगा में माननीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार की उपस्थिति में नगर पँचायत लैलूँगा के एल्डरमैनो का शपथ ग्रहण अनुविभागी अधिकारी सिमा पात्रे द्वारा कराया गया।कार्यक्रम में नगर पंचायत के अब तक के चारो अध्यक्ष क्रमशः सुरेश डगला,कपिल सिंघानिया, ओम सागर पटेल,श्रीमती मंजू मित्तल ने सभा को सम्बोधित किया फिर तय कार्यक्रम अनुसार अनुविभागी अधिकारी ने नव न्युक्त एल्डरमैन मदन मित्तल ,शंकर लाल यादव,श्रीमती दुर्शीला पटेल, को बारी बारी से पद की शपथ दिलाई।उसके बाद माननीय विद्यायक चक्रधर सिंह सिदार ने सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा कि आज से पहले नगर में 15 पार्षदों का एक सयुक्त टीम एक परिवार के रूप में कार्य कर रही थी अब आज से इस परिवार में 3 सदस्यों को बढोत्तरी हो रही है और मुझे पूरा विस्वाश है कि आने वाले समय यह टीम नगर की जनता की सेवा करने में कोई कमी नही छोड़ेंगे।कार्यक्रम में नगर पँचायत लैलूँगा के समस्त पार्षदों के साथ समस्त कर्मचारी और सी एम ओ सी पी श्रीवास्तव और लैलूँगा टी आई आर पी साय सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित थे