
*इधर शहर में कोरोना और स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं उधर मीना बाजार का उदघाटन समारोह वाह रे हमारे जनप्रतिनिधि…*
रायगढ़। पिछले करीब करीब तीन से चार दिन के अंतराल में शहर के मध्य से स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से शहर में हड़कम मचा हुआ है वही स्वास्थ्य विभाग टीम लगातार मरीजो की जाँच में जुटी हुई है अपने कार्य को बखूबी निभा रही है इसके अलावा प्रदेश के साथ ही साथ शहर में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे है और कोरोना मरीजो की सख्या प्रतिदिन बढ़ रही है एक बार फिर से कोरोना मरीजो की मृत सख्या धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही है इसके बावजूद भी हमारे जनप्रतिनिधियों क्या कहने
प्रदेश के मुखिया और केंद्र सरकार की तरफ से बार बार अपील की जाती रही है कि भीड़ भाड़ से दूर है दो गज की दूरी बनाकर रखे इसके बावजूद अपने ही सरकार के मुखिया के अपील का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधि
अगस्त महीने में ऐसी ही कई तीज त्यौहार रहने के वजह से शहर में भीड़ भाड़ बनी रहती है जिसमे गणेश पूजा के अलावा जिले की जन्माष्टमी पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध मानी जाती है तीन से चार जिलों के श्रद्धालु आते हैं इसके बावजूद नगर निगम के द्रारा शहर में दो दो मीना बाजार के लिए परमिशन देना समझ से परे है ? क्या निगम प्रशासन को स्वाइन फ्लू और डेंगू कोरोना जैसे महामारी जैसे बीमारियों से कोई लेना देना नही है, ?क्या अपने ही प्रदेश के मुखिया का दिशा निर्देश व अपील कोई मायने नहीं ? जबकि मिली जानकारी के अनुसार मीना बाजार के परमिशन से लेकर उदघाटन समारोह तक कई अनियमिताएं पाई गई है लेकिन किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं दिया
धन्य हो शहर के जनप्रतिनिधि कोरोना, स्वाइन फ्लू जैसे बीमारियों के शहर में आगमन के बावजूद मीना बाजार का विरोध करने के बजाय हो सकता है अपनी निजी स्वार्थ बस या फिर यू कहे कि उदघाटन समारोह में अपनी सख्या में बढ़ोतरी हो सके शहर को गत में डालने से पीछे नहीं हटे और मीना बाजार के उदघाटन समारोह में पहुँच गए धन्य हो शहर के जन प्रतिनिधि.