
रायगढ़ ब्रेकिंग,नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में कुछ लोगों के लिए सात हरे भरे पेड़ों की दी गई बली
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत किरोड़ीमल मुख्य गेट (स्वागत गेट) शराब भट्टी के पास सरकारी जमीन पर कुछ रसूखदार लोगों द्वारा करीब करीब आधा दर्जन से ज्यादा हरे भरे पेड़ों की बली दे दीं गई और आनंद फानन जेसीबी से पेड़ों को कटिंग कर हटा दिया गया वहीं शासन प्रशासन पेड़ लगाने के लिए और उसके रखरखाव के लिए लाखों रुपए हर वर्ष खर्च करती है वैसे भी प्रदूषण को देखते हुए रायगढ़ जिले में पेड़ों की संख्या काफी कम है और मौसम का क्या कहने हर वर्ष गर्मी में बढ़ोतरी होती जा रही है और पारा आसमान छूते जा रहे हैं ऐसे में चंद कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सात पेड़ों की कटाई कर देना कहां तक उचित है
आपको बताना लाजिमी होगा कि जहां पेड़ की कटाई की गई वहां से नगर पंचायत कार्यालय आधा किलोमीटर की दूरी से भी काम है ऐसा यह भी नहीं कहा जा सकता है कि स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी ना हो इसी के साथ पेड़ कटाई करने से पहले वन मंडल रायगढ़ से इसकी परमिशन ली गई थी या नहीं अगर नहीं ली गई होगी तो क्या जिम्मेदार अधिकारी और पेड़ कटाई करने वाले के ऊपर कारवाई की जाएगी या ठंडा बस्ते में डाल दिया जाएगा