
आप की आवाज
*नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने छठ घाट का किया निरीक्षण
रायगढ़=किरोड़ीमल नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्ति व आस्था के महापर्व छठ पर्व का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है नगर में स्थित छठ घाट तालाब की साफ सफाई व अन्य कार्यो का निरीक्षण करने नगर पंचायत अध्यक्ष हरिकिशोर चन्द्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों के साथ आजाद चौक स्थित छठ घाट तालाब पहुंचे एवं तालाब की साफ सफाई एवं विद्युत व्यवस्था को ठीक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं उपस्थित छठ पूजन समिति के सदस्यों को छठ पर्व की बधाई देते हुए नगर पंचायत प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया उक्त अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष शर्मा पार्षद गण मोहम्मद इक़बाल उमेश चौहान डोरी लाल चौहान धनेंद्र चन्द्रा हरेंद्र गुप्ता धनंजय यादव नगर पंचायत के इंजीनियर निखिल जोशी बृजेश राम सहित नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।