रायगढ़।लैलूंगा नगर पंचायत में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास के आवेदन के खिलाफ कल होना है मतदान मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने समस्त पार्षदों के लिए एक विहिप जारी कर दिया है कल के सम्मेलन में सभी को अनुपस्थित होने का कोरम के अभाव में कल का सम्मेलन पूरी तरह से रद्द किया जावेगा ।और नगर अध्यक्ष के पर मंडराने वाला संकट दूर हो जाएगा।आपको बता दे की नगर पंचायत लैलूंगा में अभी वर्तमान में 14 पार्षद है जिसमे 10 कांग्रेस के और 2 बीजेपी के और 2 निर्दली पार्षद है।कल दोपहर 12 बजे पूरी स्थिति सभी के समक्ष होगी