
नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण मंडी प्रांगण में 5 मार्च को
नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा सहित पार्षदगण लेंगे मंडी प्रांगण में शपथ
बेमेतरा= नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद का शपथ ग्रहण मंडी प्रांगण में 5 मार्च को होगा ।बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल सांसद विजय बघेल विधायक दीपेश साहू के आतिथ्य में दिनांक 5 मार्च को मंडी प्रांगण में 4 बजे आयोजित किया गया है समारोह की व्यापक तैयारी की जा रही है नगर में भाजपा के अध्यक्ष विजय सिन्हा सहित 13 पार्षद चुनकर आए हैं शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद प्रदीप गांधी , भाजपा के प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश चंदेल , जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ,किसान नेता योगेश तिवारी , पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा , मोंटी साहू मंडल अध्यक्ष,चुनाव संचालक हर्षवर्धन तिवारी जिले के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षदगण, भाजपा के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी नगर के गण्यमान नागरिक समाज प्रमुख सहित व्यापक स्तर पर शहर वासियो को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है ।