
सारंगढ़ /भिलाईगढ़आपकी आवाज सीजी : सारंगढ़ नगर पालिका में इन दिनों समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण आम नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र के कार्य कर रहे कई वाहनों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है जिसके कारण से आम नागरिकों को पर्याप्त सुविधाएं नही मिल रही है। उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो नगर पालिका का पुराना जेसीबी, पुराना फायर ब्रिगेड़ वाहन, ट्रेक्टर पिकप, ई रिक्शा और पानी टैंकर समेत लगभग सभी वाहनों की स्थिति अत्यंत बदहाल व जर्जर है। रखरखाव मे कमी कहें या अत्यंत उपयोगिता कहें। इन वाहनों की हालत बहुत जर्जर हो चुकी है। दुर्भाग्य का विषय है कि इन वाहनों को सुधरवाने की दिशा में भी कोई पहल नही की जा रही है।
जेसीबी है या सफेद हांथी
नगर पालिका में मुल रूप से दो जेसीबी है लेकिन कभी भी दोनो जेसीबी एक साथ कार्य नही किये। जेसीबी को लेकर हमेशा स्थिति यहां खराब ही रहती है। ना कभी सर्विसिंग ना कोई ढंग का रखरखाव। जेसीबी के पाईप भी फुट चुके हैें। इसी तरह से फायर ब्रिगेड़ वाहन की सर्विसिंग भी यदा कदा ही होती रही है जिसके कारण पुराना फायर ब्रिगेड अब अंतिम सांसे गिन रहा है। इसके साथ ही साथ नगर पालिका के सेवा देने वाले ट्रेक्टरों की हालत भी बहुत ज्यादा खराब है। हालत यहां तक है कि नगर मे सेवा दे रहे नये फायर ब्रिगेड का सर्विसिंग भी साल भर होने के बाद भी नही हुआ है। कुल मिलाकर नगर पालिका में सेवा दे रहे इन वाहनों को लेकर अधिकारियों में किसी प्रकार की कोई गंभीरता नही है।




