
नदी नाले में आई बाढ़ से जिले के 50 से अधिक गांव प्रभावित
*नदी नाले में आई बाढ़ से जिले के 50 से अधिक गांव प्रभावित*
*100 से अधिक परिवार को सुरक्षित स्थानो पर ले जाया गया*
आप की आवाज
दिनेश दुबे 9425523689
बेमेतरा=बेमेतरा सिमगा मार्ग को छोड़कर आसपास के ग्रामीण अंचलों में सभी नदी नाले ऊफान पर है।
बीते गुरुवार रात्रि को अंचल में हुई मूसलाधार बारिश के बाद से बेमेतरा जिले के नदी नालों में आई बाढ़ से 100 से अधिक परिवार के सदस्य प्रभावित हो गए हैं। पूरे जिले में 80 से अधिक मकानो में पानी भरा हुआ है। वहीं शहरी क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड के द्वारा निर्मित बीजाभाट कॉलोनी में पानी भर जाने से लगभग 100 आवास के निवासी रात भर परेशान रहे। पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले की शिवनाथ नदी संकरी नदी सुरही नदी,फोक नदी हाफ नदी डोटू नाला, करुवा नाला, छोईहया नाला, भेडनी नाला, भिलौरी नाला,दही मही नाला में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा साजा विधानसभा के ग्राम प्रभावित है। इसके अलावा शिवनाथ नदी तथा सकरी नदियों में बाढ़ की वजह से बेमेतरा तहसील के ग्राम उसलापुर ,झीरिया, तूमा, बाराडेरा, भदराली गांव प्रभावित है। इसी तरह थान खमरिया के अंतर्गत तेंदो पलेनी गांव प्रभावित है। साजा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बगलेडी, खामडीह,एवम केशतरा ग्राम दही मही से बाढ़ में गिरे 20 से अधिक परिवार के सदस्यों को पुलिस के द्वारा रेस्क्यू टीम के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। ग्राम पंचायत के माध्यम से इन दोनों गांव के ग्रामीणों को ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था ग्राम पंचायत भवन में की गई है। बाढ़ से प्रभावित परिवारों को गांव से सुरक्षित स्थान में निकालने का कार्य शनिवार को दिन भर रेस्क्यू टीम के द्वारा किया गया ।इसी तरह साजा तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव खामड़ीह टेंगना नाला के बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। और इस गांव के 21 मकान बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है। इसके अलावा ग्राम केश्तरा भी इसी नाले के बाढ़ के पानी से 21 मकान बाढ़ से प्रभावित है। विधानसभा मुख्यालय नवागढ़ के बस स्टैंड बिचपारा, शंकर नगर, सुकूल पारा , बावलीपारा , तिलईपार मरका, गनिया घोटा, मुरकुटा, समेसर, भीमपुरी , दौनाडीह तथा ग्राम दाढ़ी के आसपास सकरी एवं फोक नदी में ग्राम पंचभैया एवम ग्राम सुरुंगदाहरा का जीवंत जनसंपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। इसके अलावा ग्राम कुरदा डोकरबेला सुरकी नाला से ग्राम हेमाबंद बघली इन गावो में लगभग 10 से अधिक मकानो में पानी भरा हुआ है। दाढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचभैया तथा ग्राम सुरुंगदाहरा से संपर्क टूट गया है।
शुक्रवार एवं शनिवार को दिन भर आसमान साफ था बारिश नहीं हुई इसके बाद भी नदी नाले का जल स्तर लगातार बढ़ते क्रम में ही रहा प्रशासन का पूरा अमला बाढ़ प्रभावित गांवों में तैनात रहा पुलिस विभाग भी बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा कर सतत निगरानी में लग रहे। इस संबंध में बेमेतरा के एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि नदी नाले के बाढ़ से प्रभावित गांवों में पुलिस के द्वारा सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। तथा प्रभावित परिवारों को रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है ।प्रशासन के द्वारा प्रभावित परिवारों के खाने पीने की सामग्री की व्यवस्था सरकारी भवनो में की गई है।
*बेमेतरा से भिलाई मार्ग शिवनाथ नदी में बाढ़ से बंद
बेमेतरा शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित शिव नाथ नदी अमोरा घाट पुल बाढ़ से डूब जाने से बेरला होकर भिलाई जाने वाली सभी यात्री बसें शनिवार को बंद रही इसी तरह बावन लाख से होकर बेरला जाने वाला मार्ग पिछले तीन दिनों से नाले में बाढ़ की वजह से बंद है। इन गांवो का बेमेतरा जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा हुआ है। इसी तरह ग्राम भेड़नी नाले में आई बाढ़ से आसपास के समूचा गांव गंभीर रूप से बाढ़ की चपेट में है ।इसी प्रकार जिले के रौद्वा नाले की बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित ग्राम केछुवई बाढ़ के पानी से चारो तरफ से घिरा हुआ है। इसके अलावा डडजरा भेड़नी नाले की वजह से प्रभावित है। ग्राम केछुवई की हालात अत्याधिक गंभीर बनी हुई है। यह गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिरा हुआ है। बेमेतरा से दुर्ग की ओर जाने वाले मार्ग में यात्री बसे शनिवार को दिनभर चली जिससे यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई इस मार्ग में तीन बड़े पुल बनाए गए हैं। सिमगा पुराना पुल में बाढ़ से डूब जाने से बेमेतरा पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग की गई नए पुल से सिमगा होते हुए रायपुर का मार्ग खुला हुआ था। जिससे यात्री बसों का संचालन दिनभर हुआ।
