
नदी बाड़ी में काम करने के लिए धमेला लेने जा रहे युवक को माजदा वाहन चालक ने ठोका
अस्पताल में युवक का ईलाज के दौरान हुआ मौत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शनिवार की सुबह लवन मछली मार्केट राईस मिल के पास एक युवक ओवरटेक करने के चक्कर में माजदा वाहन से जा भिड़ा, जिससे युवक को जबरदस्त ठोकर लगने के बाद बेहोश हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से ईलाज के लिए लवन सीएचसी ले जाया गया। जहाँ कुछ समय बाद ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजन की रिपोर्ट पर लवन पुलिस ने माजदा वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कर रही है। लवन चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगरा का रहने वाला युवक टेकुराम वर्मा पिता गोविन्द वर्मा उम्र 25 वर्ष नदी बाड़ी में काम करने के लिए धमेला खरीदने लवन जा रहा था। सुबह 7.30 बजे लवन मछली मार्केट राईस मिल के पास पहुंचा ही था कि ओवरटेक करने दौरान सामने से आ रही माजदा क्र. सी.जी. 04 जे.डी. 6988 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए मृतक टेकुराम वर्मा के मोटर सायक्रल क्र. सी.जी. 04 एम.डी. 7090 को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे मृतक घटना स्थल पर बेहोश होकर गिर गया। जिससे एम्बुलेंस 108 की मदद से लवन सीएचसी लाया गया। जहाँ मृतक का कुछ समय बाद ईलाज के दौरान मौत हो गया।