नप अध्यक्ष ने 205 छात्राओं को किया साइकिल वितरण

गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद ;-शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फुमेमन के मुख्य आतिथ्य और नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, पार्षद नीतू देवदास एवं शाला विकास समिति की अध्यक्ष सवितगिरी गोस्वामी विधयाक प्रतिनिधि लता यादव सांसद प्रतिनिधि बिंदु सिन्हा शाला विकास समिति के सदस्य सुधीर भिलेपारिया की उपस्थिति में 205 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया।शिक्षा सत्र 2020-21 में संस्था अध्ययनरत 205 छात्राओं को सायकल मिलने से छात्राओं के चेहरे में प्रसन्नता देखा गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मेमन ने कहा कि शासन की सरस्वती साइकिल योजना का लाभ आज दूर दराज से स्कूल आने वाले बालिकाओं को मिल रहा है।अक्सर देखा गया है
बालिकाएं ग्रामीण क्षेत्र से पढाई करने आती है तो पैदल आने जाने में थक जाती है ,इस थकावट से उनका पढाई में मन नही लगता अब सायकल मिलने से उनका आनेजाने में समय बचेगा जिससे थकान भी नही होगी और पढ़ने का समय भी पूरी मिलेगा ।कई बार ग्रामीण छात्राएं आनेजाने की समस्या के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कारण नहीं कर पाती थी। आज इस योजना का बालिकाओं को लाभ मिल रहा है।
शासन की निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण योजना भी कारगर सिद्घ हो रहा है। गरीब छात्र महंगी किताबे नहीं खरीद सकते थे जिसके कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित होती थी। इस योजना से बालिकाओं के शैक्षिक विकास में अत्यंत ही उपयोगी हो रहा है। पालिका अध्यक्ष ने सभी से कोरोना संक्रमण के बचाव के अनिवार्यतः वैक्सीन लगवाने की अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button