
करनाल के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की गली में खेल रहे आठ साल के बच्चे को बैट-बॉल दिलाने का झांसा देकर पड़ोसी द्वारा खेत में लेकर कुकर्म करने का मामला सामने आया है। कुकर्म का खुलासा तब हुआ जब देर शाम बच्चे के पेट में दर्द हुआ और इसकी जानकारी बच्चे ने अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने कुकर्म की पुष्टि की। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुंजपुरा थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला किया दर्ज
कुंजपुरा थाना के एक गांव में घर से कुछ दूरी पर एक आठ वर्षीय बच्चा अपने गांव के अन्य दोस्तों के साथ खेल रहा था। बच्चों को खेलता देख उनका पड़ोसी लड़का वहां आया और आठ वर्षीय बच्चे को बैट और बॉल दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया लेकिन वह उसे दुकान पर ले जाने की बजाय घर से करीब 20 किले दूर ज्वार के खेत में ले गया और वहां बच्चे के साथ कुकर्म किया। जिसके बाद आरोपी बच्चे को घर के पास ही छोड़ गया।
पेट में दर्द हुआ तो खुला कुकर्म का राज
शाम करीब सात बजे जब बच्चे के अभिभावक काम से लौटे तो बच्चे ने बताया कि उसके पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है। जिसके बाद वे उसे अस्पताल में ले गए और वहां डॉक्टरों ने बच्चे का चेकअप किया और परिजनों को बच्चे के साथ हुए कुकर्म की जानकारी दी।
नया बैट व बॉल दिलाने का झांसा देकर आरोपी ले गया था खेत में
जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को प्यार से पूछा कि उसके साथ गलत काम किसने किया है तो बच्चे ने रोते हुए बताया कि जब वह गली में खेल रहा था तो उनका पड़ोसी लड़का उसके पास आया और कहा कि वह उसके साथ चल और उसे वह नया बैट व बॉल दिलवाएंगा। जिसके बाद वह उसके साथ ले गया लेकिन उसने कोई बैट व बॉल नहीं दिलाया और उसे खेत में ले गया और उसके साथ गलत काम किया। जिसके बाद परिजन बच्चे को कुंजपुरा थाना लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जांच अधिकारी के अनुसार
एक गांव के आठ वर्षीय बच्चे के साथ पड़ोसी द्वारा कुकर्म करने की शिकायत मिली है। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।