
Jccj ने प्रदर्शन कारी कोरोना योद्धाओं ने दिया समर्थन। प्रदीप
नर्सिंग छात्रों के साथ सरकार ने किया वादा खिलाफी-प्रदीप
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर (छ.ग.)।वैश्विक महामारी कोरोना काल में जिन नर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर महीनों घर परिवार से दूर रहकर कोरोना पीड़ितो की सेवा की आज वही कोरोना योद्धा सरकार के सामने रोजी रोजगार के लिए भटक रहे है। मजबूर होकर आंदोन्लन कर रहे है। सरकार ने उनके जायज मांगो को पूरा करने की बजाय उनके साथ दमन कारी नीति अपनाते हुए लाठीचार्ज कर पुलिसीयां डंडे के दम पर उनकी आवाज को बंद करने का प्रयास किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि कोरोना काल में अपनी सेवा देने वाले लगभग ढेड़ सौं नर्सिंग कर्मचारी विगत 63 दिनों से राजधानी में अपने अधिकार के लिए भूखे प्यासे रहकर लोकतांत्रित तरीके से धरना दे रखे थे। परन्तु निर्दयी सरकार ने उनके मांगो को पूरा करने के बजाय उनके पंडाल को उखाड़ फेक उन पर लाठीचार्ज किया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम हैं
अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि जनता कांग्रेस कोरोना योद्धाओं के साथ खड़ी है उनका समर्थन करती है। ऐसे कोरोना योद्धाओं के लिए जरूतर पड़ने पर लाठी भी खाऐंगे और जेल भी जाऐंगें इस दौरान प्रदर्शनकारीयों को पुलसि ने लाठीचार्ज के साथ गिरफ्तार किया पुलिस और प्रदर्शनकारीयों के बीज काफी झूमाझठ कि हुए, जिसमें कोरोना योद्धाओं को चोट भी आई, जिनका ईलाज मेकाहारा में चल रहा है। गिरफ्तारी के पश्चात प्रदर्शनकारीयों को केन्द्रीय कारागार रायपुर परिसर पर रखा गया जिनका लगभग 5 घण्टे बाद रिहाई हुई।
इस दौरान छत्तीसगढ़ नर्सिंग युनियन संघ के अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा,आज तो यह आंदोलन जिला प्रशासन के मुख्यमंत्री श्री बघेल से हमारी मुलाकात करवाने के अस्वासन पर स्थगित किया जा रहा है मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम एक की लड़ाई जारी रखेंगे चाहे उसके लिए लाठी खाना पड़े या फिर जेल जाना पड़े!