
सक्ती। क्षेत्र में इन दिनों नल जल योजना का काम काफी तेजी से चल रहा है वहीं ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, साथ ही विभागीय अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
ज्ञात हो कि हर घर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकार नल जल योजना को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है और प्रदेश में काफी तेजी से कार्य चल भी रहा है। लेकिन सक्ती क्षेत्र के ठेकेदार द्वारा पूरा काम ठेके में दे दिया गया है वहीं उक्त पेटी ठेकेदार भी मनमानी ढंग से कार्य करा रहा है साथ ही पाइप भी निम्न स्तर का लगाया जा रहा है। ग्राम मल्दी में तो ठेकेदार द्वारा सारी हदों को पार करते हुए पीवीसी पाइप के स्थान पर प्लास्टिक का और घटिया समान का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही विभाग भी मूकदर्शक बने बैठा हुआ है, इस संबंध में विभागीय अनुविभागीय अधिकारी पीएचई से बात करने का प्रयास किया गया तो साहब कार्यालय में नहीं मिले वहीं कार्यस्थल में भी पीएचई विभाग के कोई भी नुमाइंदे नहीं हैं, यही कारण है कि पेटी ठेकेदार अपनी मनमानी चला रहें हैं। वहीं ग्रामपंचायत स्तर पर ओवर हेड टंकी के निर्माण में भी ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है, ठेकेदार के काम से तो स्थानीय लोग परेसान हैं लेकिन जिस विभाग की जिम्मेदारी है कि कार्य गुणवत्ता वाली होनी चाहिए वही विभाग ठेकेदार के घटिया काम पर भी अपनी मुहर लगा रहा है और ठेकेदार को भुगतान भी कर रहा है। घटिया काम को लेकर जनप्रतिनिधियों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है वहीं सरपंच, जनपद सदस्य पीएचई विभाग के अनुभाग कार्यालय तक पहुंच रहें हैं लेकिन साहब अपने कार्यालय से लागतात बाहर ही रह रहें हैं जिससे लगातार लोगों में आक्रोश दिखाई पड़ रहा है।