
रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरों परविप्र फाउंडेशन द्वारा जिला अस्पताल में रविवार को कार्यक्रम
रायगढ़। विप्र समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन रायगढ़ के द्वारा 1 मई रविवार को जिला चिकित्सालय में सर्व समाज के हित हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। विप्र फाउंडेशन रायगढ़ के महासचिव विजय शर्मा मार्बल ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय स्तर से निर्देश प्राप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जाने का निर्देश दिया है। जिसके तारतम्य में जिला रायगढ़ शाखा भी रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। यह शिविर 1 मई रविवार को प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित होगा। इसको लेकर विजय शर्मा ने बताया कि तैयारियां आरंभ कर दी गई है। युवाओं में इसको लेकर काफी उत्साह है। विप्र फाउंडेशन रायगढ़ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय में की गई। जिसमें शिविर का संचालन, जिला अस्पताल की टीम से समन्वय, युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना आदि विषयों पर गहन चर्चा एवं विमर्श हुआ। रेडक्रास सोसायटी जाकर रक्तदान स्थल एवं अन्य व्यवस्था की रूपरेखा तय की गई। मीटिंग के दौरान विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य – अनूप शर्मा, कमल शर्मा, आदित्य शर्मा, जिला रायगढ़ के पदाधिकारी विजय शर्मा मार्बल, अजय शर्मा रायगढ़-रायपुर ट्रांसपोट, अजय शर्मा एलआईसी विक्की, सुरेन्द्र शर्मा, पवन शर्मा शेरा, नवीन शर्मा, संजय शर्मा आदि विप्र जन उपस्थित रहें।
कर्मचारियों की लगी ड्यूटी शिविर हेतु
रेडक्रास सोसायटी के मुकेश शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन रायगढ़ के द्वारा रक्तदान शिविर हेतु दिए गए पत्र के आधार पर 6 कर्मचारियों की ड्यूटी शिविर की सफलता के लिए लगाई गई है। जिसमें सीनियर रेसिडेंट डॉ. मेघा गजेन्द्र, परामर्श दाता अनिल कुजूर, लेब टेक्नीशियन हेमन्त कुमार पटेल, एस.ए.अफजल के साथ-साथ चुणामणी देवांगन एवं तेजराम चौहान को तैनात किया गया है। रेडक्रास सोसायटी के द्वारा ही फल आदि की व्यवस्था की जा रही है। जो 1 मई को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यरत रहेंगे।