
हाइवे के साथ ही शहर के भीतर कुछ हिस्से की सड़क भी सालों से खराब है, चलने के लायक नहीं है। गोवर्धनपुर इलाके की महिलाओं ने दो दिन पहले कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सड़क बनवाने की मांग की। महिलाओं ने कहा था कि, खराब सड़क के कारण एम्बुलेंस से एश्वयर्म कॉलोनी से अस्पताल जा रही पिंकी जैन (20) नामक गर्भवती की रास्ते में ही डिलीवरी हो गई।
समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। आसपास के लोगों ने आरोप लगाया था कि कई बार सड़क बनवाने की मांग की जा रही है। सड़क के खराब होने के कारण एम्बुलेंस देर से पहुंची और खराब रास्ते के कारण बच्ची की जान गई। शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और अब रामपुर से गोवर्धनपुर ग्रीन सिटी तक सड़क बनाने की तैयारी की जा रही है।