
सक्ती। आज नगर पालिका परिषद सक्ती अंतर्गत नव पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिथलेश अवस्थी ने पदभार ग्रहण किया।
ज्ञात हो कि पुर सीएमओ का गत कुछ दिनों पूर्व नगर पंचायत बिल्हा स्थानांतरण हो गया था वहीं राज्य शहरी विकास अभिकरण से मिथलेश अवस्थी को नगर पालिका की कमान सौपीं गई। पूर्व सीएमओ को लेकर लगातार विरोध हो रहा था वहीं सूत्रों की मानें तो जल आवर्धन योजना के ठेकेदार के साथ कुछ कहा सुनी हो गई थी साथ कि पूर्व सीएमओ पर निविदा पर लेन देन की बात भी नगर में चल थी। इन्ही सब बातों और नपा अध्यक्ष से भी अनबन की बातें भी लगातार सुनने में आने के बाद ही नगरीय प्रशासन विभाग ने यह फैसला लिया है। वहीं एक बात और कही जा रही है कि पूर्व सीएमओ को पालिका की जगह नगर पंचायत भेज एक तरह से डिमोशन ही किया गया है। वैसे नए सीएमओ को लेकर लगातार चर्चाएं चल रहीं हैं कि अब पालिका अंतर्गत कार्यों में गति आएगी साथ ही साथ पारदर्शिता भी देखने को मिलेगी। पूर्व सीएमओ पर सूचना के अधिकार अधिनियम की भी धज्जियां उड़ाने का लगातार आरोप लगता रहा है। आरटीआई एक्टिविस्टों का मानना है कि अब पालिका में लोगों की सुनवाई होगी साथ ही अधिनियम का भी पालन होगा। नवपदस्थ सीएमओ के आने से विभागीय अधिकारी कर्मचारियों में भी एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है वहीं पालिका के आगे के विकास कार्यों में पारदर्शिता आने की भी बात की जा रही है।