
दिनेश दुबे@आप की आवाज
बेमेतरा — – बेमेतरा जिले में नये पुलिस अधीक्षक के रूप में अरविन्द कुमार कुजूर ने आज शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरांत उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाॅफ से परिचय प्राप्त किया। भारतीय पुलिस सेवा वर्ष 2010 बैच के अधिकारी श्री कुजूर इसके पहले मुंगेली में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके है।