
नवरात्रि के शुभ अवसर पर हासिब अहमद ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

न्यू दिल्ली से पत्रकार
ऊषा माहना की कलम से—–
सेवा भाव की मिसाल हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता मानवीय संवेदनाओं के प्रतीक हृदय सम्राट हासिब अहमद सभी देशवासियों को नवरात्र महापर्व की एवं अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजयादशमी दशहरा की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में या पर्व धूम धाम से मनाया जाता है। देवी शक्ति अप्नेय भक्तो को दिव्या आशीर्वाद देती है।