नवरात्रि: मां बम्लेश्वरी, महामाया और दंतेश्वरी माई का सजा दरबार, पहुंचने लगे भक्त, शुभ मुहूर्त में जलेंगे आस्था के ज्योत

आदि शक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि शनिवार से प्रारंभ हो रहा है। छत्तीसगढ़ के राजनादंगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर, बिलासपुर जिले के रतनपुर महामाया मंदिर व दंतेवाड़ा जिले के दंतेश्वरी मंदिर मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलशों की स्थापना की जाएगी। प्रदेश के इन प्रसिद्ध शक्ति पीठों में व्यापक तैयारियां की गई है। दो साल बाद देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा। देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शाम को शुभ मुहूर्त में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।

डोंगरगढ़ में 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
महामारी कोरोना की वजह से श्रद्धालु 2 साल तक देवी मंदिरों में नहीं पहुंच पाए। अब प्रदेश में कोरोना की तीसरी खत्म होने की ओर है। शासन ने बंदिशें हटा दी गईं हैं। ऐसे में इन शक्ति पीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए शासन-प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की है। डोंगरगढ़ में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। जगह-जगह सेवा पंडालों के अलावा डोंगरगढ़ में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट समिति की मानें तो 13 से 15 लाख श्रद्धालुओं के डोंगरगढ़ पहुंचने की उम्मीद है।

विदेशों से भी श्रद्धालुओं ने जलवाए आस्था के ज्योत 
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर, मां बम्लेश्वरी मंदिर और मां महामाया मंदिर रतनपुर में विदेशों से भी श्रद्धालुओं ने आस्था के ज्योत जलवाएं हैं। देशभर के कोने-कोने से श्रद्धालु इन मंदिरों में ज्योति कलश जलवाते हैं। इन तीनों शक्ति पीठों में डेढ़ लाख के आसपास मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे।  वहीं इन शक्ति पीठों में श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, महासमुंद, धमतरी की ओर से डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों के लिए कई जगहों पर हाईवे को वन-वे किया गया है। रास्ते भर सेवा पंडाल भी बनाए गए हैं।

राज्य के अलावा दूसरे राज्यों से पहुंचेंगे श्रद्धालु 
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। बस्तर के प्रसिद्ध देवी मंदिर मां दंतेश्वरी में छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना व महाराष्ट्र के श्रद्धालु पहुंचेंगे। वहीं बिलासपुर के रतनपुर महामाया मंदिर में बिलासपुर, रायपुर व सरगुजा संभाग सहित पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इन सभी देवी मंदिरों में पहुंचने के लिए बस व ट्रेन की सुविधा भी है। डोंगरगढ़ में नवरात्रि पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button