सक्ती, मालखरौदा, बलौदा और डभरा विकासखण्ड से प्रशासन का सौतेला व्यवहार समझ से परे, टीकाकरण के लिए सिर्फ एक एक केन्द्र ही बनाया गया – पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा

सक्ती। जिले के समस्त विकासखण्डों में टीकाकरण हेतु सेंटर बनाए गए है वहीं सक्ती, मालखरौदा और डभरा विकासखण्ड के साथ सौतेला व्यवहार समझ से परे है उक्त बातें पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं।

श्री वर्मा ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड का टीका सबका अधिकार है वहीं जिले के सभी विकासखण्डों में 18 से 44 वर्ष के आयु वालों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, वहीं सक्ती, मालखरौदा, बलौदा और डभरा विकासखण्डों में सिर्फ एक एक ही केंद्र बनाए गए हैं। जबकि अन्य विकास खंडों में दो और अधिक टीकाकरण केंद्र है। श्री वर्मा ने कहा कि नियमानुसार प्रत्येक केंद्र में बराबर मानक में टीका वितरित किया जाएगा इस हिसाब से इन विकासखण्डों को कम टिके का स्टॉक मिलेगा जिससे लोगों में भी आक्रोश है। श्री वर्मा ने प्रशासनिक स्तर पर मांग की है कि इन चारों विकासखण्डों में एक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाया जाए ताकि लोगों को टीका मिल सके। श्री वर्मा ने आगे कहा कि इन चारों ब्लॉक की जनता को ठगने का कुत्सित प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जो कि पूरी तरह अनुचित है।